पुलिस कर्मचारियों के साथ की मारपीट व फाड़ी वर्दी, 3 आरोपी गिरफ्तार

10/4/2020 11:52:24 AM

सफीदो : सदर थाना के 2 पुलिस कर्मचारियों के साथ गांव डिडवाड़ा में मारपीट करने, वर्दी फाड़ने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने 3 युवकों को नामजद करते हुए 7-8 युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत में ई.एस.आई. बालकिशन ने कहा कि वह पी.सी.आर. चालक जंगीर सिंह के साथ गश्त के दौरान गांव डिडवाड़ा के बस स्टैंड पर मौजूद था कि इसी दौरान गांव भुसलाना की तरफ से 7-8 नौजवान आए। उसने  उनसे पूछताछ की तो वे उनके साथ कहासुनी कर हाथापाई करने लगे। यह देख चालक जंगीप सिंह मेरी तरफ बचाव के लिए आया तो युवकों ने दोनों पर हमला बोल दिया और दोनों की वर्दी भी फाड़ दी।

इसी दौरान आसपास के मौजूद लोगों ने हम दोनों को उक्त लड़कों से छुड़वाया। उक्त लड़कों ने जाते-जाते धमकी भी दी कि आइंदा अगर गांव के आसपास भी दिखाई पड़े तो वे उन्हें जान से  मार देंगे। इस घटना में घायल चालक जंगीर सिंह को सफीदों के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने अमित उर्फ मित्ता, रामपाल उर्फ काला व संजय को नामजद करते हुए 7-8 अन्य युवकों के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने, रास्ता रोककर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने सहित अनेक धाराओं तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने नामजद तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। 

Manisha rana