यमुनानगर में पुलिस की गैंगस्टरों के साथ मुठभेड़, STF को देखते ही बदमाशों ने की फायरिंग
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 07:37 PM (IST)
यमुनानगर (सुरिंदर मेहता) : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़ हुई है। जिसमें मुलाना के रहने वाले गैंगस्टर को गोली लगी है। उसके एक अन्य साथी को भी मुठभेड़ के बाद काबू किया गया है।
डीएसपी एसटीएफ अमन कुमार ने बताया कि करनाल एसटीएफ को सूचना मिली थी कि यमुनानगर के इलाके में गैंगस्टर किसी वारदात को लेकर घूम रहे हैं। इस सूचना पर जब यहां एसटीएफ की टीम आई तो गैंगस्टर ने उन पर फायरिंग कर दी। टीम की जवाबी कार्रवाई में एक गैंगस्टर को गोली लगी है, उसे अस्पताल भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि करनाल के मामले में भी उनकी तलाश थी। मामले में डॉक्टर से राय लेकर गैंगस्टर से पूछताछ की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)