स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला समेत कई युवतियां गिरफ्तार(VIDEO)

10/18/2022 4:45:27 PM

अंबाला(अमन): शहर के बलदेव नगर में चल रहे स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान इस कारोबार को चला रही भावना नाम की महिला समेत कई लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि महिला स्पा सेंटर की आड़ में  लड़कियों से देह व्यापार करवाती थी। जिसकी भनक पुसिल को लग गई,जिसके बाद पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजकर छापेमारी की और स्पा सेंटर का भंडाफोड़ किया।

एसएचओ ने बताया कि भावना नाम की महिला को हिरासत में लिया गया है,जो हिमाचल की रहने वाली है और पिछले 17 सालों से किराए के मकान में अंबाला में रहती है। लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि स्पा सेंटर का मालिक कौन है। उन्होंने बताया कि हिरासत में ली गई अन्य लड़कियों को ब्यान लेकर छोड़ दिया गया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है,जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma