IAS अमनीत की अर्जी पर पुलिस ने स्टेटस रिपोर्ट की दाखिल, जानें क्या कहा था याचिका में
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 09:47 AM (IST)
चंडीगढ़: आई.ए.एस. अधिकारी अमनीत पी कुमार की याचिका पर नोटिस के बाद पुलिस ने मंगलवार को स्टेटस रिपोर्ट फाइल कर दी है। इसके बाद अदालत ने मामले को 12 नवम्बर के लिए स्थगित कर दिया। अमनीत ने दिवंगत पति आई.पी.एस. वाई पूरन कुमार का सैलफोन और लैपटॉप वापस करने के लिए निर्देश देने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी।
2001 बैच के आई.पी.एस. 52 वर्षीय पी कुमार ने चंडीगढ़ के सैक्टर-11 स्थित कोठी में आत्महत्या कर ली थी। चंडीगढ़ पुलिस ने जांच के दौरान उनके दो मोबाइल फोन जब्त किए थे। बाद में पुलिस ने परिवार को लैपटॉप दिया, जिसका इस्तेमाल पी कुमार ने कथित तौर पर "अंतिम नोट" लिखने के लिए किया था।
अमनीत ने आवेदन में कहा कि इन उपकरणों की अनुपस्थिति के कारण, जिनका उपयोग ओ.टी.पी. सत्यापन जैसे प्रमाणीकरण उद्देश्यों के लिए किया जाता है, परिवार के बैंकिंग कार्यों को "प्रभावी रूप से रोक दिया गया है", जिससे काफी असुविधा और कठिनाई हो रही है। आवेदन पर कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों को 4 नवम्बर के लिए नोटिस जारी किया था।