पुलिस कस्टडी में मौत पर हंगामा, परिजनों ने थाने में की तोडफ़ोड़

5/12/2018 7:38:27 AM

करनाल(नरवाल): गुरुवार को डेहा बस्ती निवासी जयपाल को नशीला पदार्थ बेचने के संदेह में पुलिस ने हिरासत में लिया था जिसकी थाने में मौत हो गई। इस पर जयपाल के परिजनों ने शुक्रवार सुबह थाने पर हमला बोल दिया और तोडफ़ोड़ की। हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। बचाव में पुलिस ने 8 से 10 राऊंड फायर किए और लाठीचार्ज भी किया।

परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जयपाल की तबीयत खराब थी। वह श्याम को दवाई लेने गया था जहां से पुलिसकर्मियों ने उसे उठा लिया तथा बुरी तरह से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। सिटी एस.एच.ओ. सतीश कुमार का कहना है कि जयपाल को गांजा रखने के आरोप में थाने लाया गया था। यहां उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। थाने पर हमले के बाद परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाऊस का ताला तोड़कर शव बाहर लाने का प्रयास किया। 

बाद में मैजिस्टे्रट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। डी.एस.पी. राजीव कुमार ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर 3 पुलिसकर्मियों व एक होमगार्ड पर हत्या का मामला दर्ज किया है।
 

Rakhi Yadav