हनुमान मंदिर पर दलितों के वर्चस्व स्थापित करने की सूचना के बाद तैनात रहा पुलिस बल

12/7/2018 10:30:34 AM

फरीदाबाद(सूरजमल): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हनुमान जी को दलित बताने के ब्यान के बाद आज दलित समुदाय के कुछ लोग बल्लभगढ़ हनुमान मंदिर पर कब्जे के लिए पहुंचने की सूचना के बाद बल्लभगढ़ के बाजार व मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस बल को देखते हुए कोई भी मंदिर के आस पास नहीं आया और दलित नेता लोगों व समाज का समर्थन न मिलने के कारण वापिस लौट गए। आज बल्लभगढ़ मेन बाजार में अंबेडकर चौक स्थित हनुमान मंदिर पर दोपहर तक तनावपूर्ण माहौल रहा। 



एसीपी बलवीर सिंह के नेतृत्व में काफी पुलिस बल चौक पर और हनुमान मंदिर के समक्ष तैनात रहा। दलित समुदाय के लोगों द्वारा मंदिर पर अपना कब्जा करने की बात सामने आई थी इसी के मद्देनजर यह व्यवस्था की गई और इसके चलते दोपहर तक आसपास के बाजार में दुकानें भी बंद रही ताकि किसी प्रकार का कोई नुकसान ना हो पाए। एसीपी बलवीर सिंह ने बताया कि मैसेज मिला था कि दलित समाज समुदाय के लोग मंदिर में अपना वर्चस्व बनाने यहां पर इकट्ठा होंगे, जिससे सांप्रदायिक तनाव व्यवस्था बढ़ेगी। इसलिए कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सुबह से ही पुलिस बल तैनात रहा और दलित नेताओं के साथ में कुछ लोग 11 बजे के करीब अंबेडकर चौक पर पहुंचे लेकिन कोई समर्थन न मिलने के कारण बैरंग ही वापस लौटना पड़ा। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार का कोई कानून का उल्लंघन नहीं हुआ व व्यवस्था नियंत्रण में है। 

Rakhi Yadav