पुलिस ने किसान नेता अमरजीत मोहड़ी को दिया नोटिस, कहा-आंदोलन में शामिल हुए तो निजी संपत्ति से होगी नुकसान की रिकवरी

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2024 - 09:44 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): अंबाला पुलिस अब किसान नेताओं पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए KMM के सदस्य और BKU शहीद भगत सिंह के अध्यक्ष अमरजीत मोहड़ी के घर पुलिस द्वारा एक नोटिस दिया गया है। जिसमें आंदोलन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई उनकी संपत्ति से रिकवर करने की चेतावनी दी गई है।

अंबाला पुलिस द्वारा किसान नेता को दी गई नोटिस में लिखा है कि आप बिना अनुमति के किसान आंदोलन में शामिल न होकर हिंसक विरोध प्रदर्शन ना करें। यदि आपको कोई विरोध प्रदर्शन करना है तो आप उसके लिए पहले जिला प्रशासन से लिखित अनुमति हेतु उचित माध्यम से आवेदन करें। यदि आप बिना किसी लिखित अनुमति के कोई विरोध प्रदर्शन, आंदोलन करते हैं तो आपके विरुद्ध कानून के तहत नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा आप दिन आप दिनांक 23 फरवरी तक अपनी पूर्ण संपत्ति व बैंक खातों का विवरण अपने संबंधित थाना में जमा करें लापरवाही की सूरत में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे- अंबाला पुलिस अधीक्षक

PunjabKesari

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static