रोहतक में हुई करोडों की लूटपाट में पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग

5/2/2022 2:56:40 PM

रोहतक(सोनू भारद्वाज): रोहतक में एटीएम में कैश डालने आई वैन के गार्ड को गोली मारकर 2.62 करोड़ रुपए की लूटपाट के मामले में पुलिस के हाथ बडा सुराग लगा है। मामले में बाइक सवार लुटेरों की लास्ट लोकेशन करनाल के असंध में मिली है। पुलिस को इसकी फुटेज भी मिल गई है। पुलिस को संदेह है कि बदमाश असंध व उसके आसपास के इलाके में ही छिपे हैं। इसलिए बदमाशों को पकडने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। वहीं लूट में प्रयोग बाइक जींद के उचाना से लूटी गई थी, इसलिए उचाना में भी जींद पुलिस के साथ मिलकर साझा ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

 

दरअसल बीती 8 अप्रैल को शहर के सेक्टर 1 में कुछ बदमाशों ने एटीएम में कैश डालने आई वैन के गार्ड को गोली मारी और 2.62 करोड़ रुपए की लूट को अंजाम दिया। लूट को 24 दिन बीत जाने के बाद पुलिस को बदमाशों की लास्ट लोकेशन को लेकर जानकारी मिली है। ऐसे में पुलिस की कोशिश है कि बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ ही लूटी गई नकदी की ज्यादा से ज्यादा रिकवरी की जा सके। पुलिस जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा भी कर रही है।सूत्रों के अनुसार लूट के बाद बदमाश हाईवे पर सीधा जाने की बजाए गांव के रास्तों से होकर खेतों तक गए । फिर बार-बार हाईवे पर लौटते रहे । बता दें कि रोहतक के अलावा, जींद करनाल पुलिस और सीआईए टीमें भी बदमाशों का पता लगाने के लिए छापेमारी में जुटी हैं।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 




 



Content Writer

Vivek Rai