पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हत्या सहित 36 मामलों का आरोपी गिरफ्तार...यूं धरा गया
punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 09:43 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_21_42_002402201hodal1.jpg)
होडल (हरिओम भारद्वाज) : होडल की CIA पुलिस और होडल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 36 मामलों के आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा के विभिन्न थानों में हत्या, लूट-डकैती, मादक पदार्थ तस्करी, जानलेवा हमला, चोरी, अवैध हथियार रखना आदि संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं।
होडल CIA प्रभारी उमर मोहम्मद में बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है और जिला पुलिस को वाहन चोरों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं। निर्देशों की पालना के तहत CIA होडल एवं होडल थाना पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने होडल से शातिर वाहन चोर लुटेरे पर शिकंजा कसने में विशेष सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर कार्यवाही कर रही है।
आरोपी ऐसे किया काबू
अधिकारी उमर मोहम्मद ने बताया कि गत दिनांक 14 फरवरी को लोहिना निवासी टिन्कु ने होडल थाना पुलिस को अपनी दी शिकायत में बताया कि वह अपनी स्पेलेडर मोटरसाइकिल से हलवाई के साथ कृष्णा वाटिका पर काम करने के लिए आया था। उसने मोटरसाइकिल वाटिका के गेट के साथ लोक लगाकर खडी की। वह बाजार से कुछ सामान लेने के लिए कृष्णा वाटिका के बाहर आया तो 2 लड़के मोटरसाइकिल का ताला तोड लेकर भाग गए। पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
आरोपी पर कई मामले हैं दर्ज
उन्होंने बताया कि मामले में CIA पुलिस टीम ने और होडल थाना के अंतर्गत चौकी की पुलिस ज्वाइंट टीम ने मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर चोरी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को काबू किया। अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर आरोपी के खिलाफ राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा के विभिन्न थानों में हत्या, लूट- डकैती, मादक पदार्थ तस्करी,जानलेवा हमला, चोरी, अवैध हथियार रखना आदि संगीन धाराओं में करीब तीन दर्जन मामले दर्ज होने मिले हैं।
दो दिन का लिया पुलिस रिमांड
उन्होंने बताया कि होडल थाना की आगामी जांच इकाई द्वारा मोटरसाइकिल बरामद करने हेतु आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर कार्यवाही जारी है। सभी मामलों में आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना संबंधित पुलिस को भी दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)