पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, नशा तस्कर काबू, 4 किलोग्राम गांजा बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 03:26 PM (IST)

कैथल :  पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ निरंतर उल्लेखनीय सफलता हासिल की जा रही है। जिसके अंतर्गत सी.आई.ए.-2 पुलिस द्वारा शाम के समय फतेहपुर से एक तस्कर को गिरफ्तार करके आरोपी के कब्जे से लगभग 80 हजार रुपए मूल्य का 4 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। शनिवार को आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि सी.आई.ए.-2 प्रभारी इंस्पैक्टर प्रदीप कुमार की अगुवाई में ए.एस.आई. प्रदीप कुमार, ई.एस.आई. जयकरण, एच.सी. बलकार सिंह, एच.सी. कमलजीत सिंह, सिपाही ईशम सिंह , सिपाही निर्मल सिंह व सिपाही जयवीर सिंह की टीम सांयकालीन गश्त दौरान फरल चौक पूंडरी पर मौजूद थी। सहयोगी सूत्रों से गुप्त सूचना मिलने उपरांत पुलिस द्वारा अशोक उर्फ अशोकी निवासी फतेहपुर को उसके मकान के बाहर से काबू कर लिया गया।

जांच के दौरान जिसके कब्जे में एक पोलीथिन से 500 ग्राम गांजा फूल-पत्ती बरामद हुआ। पुलिस द्वारा जब व्यापक जांच में दौरान उसके मकान की तलाशी ली गई, तो कमरे में रखे दीवान बैड से पोलिथिन में 3 किलो 500 ग्राम अन्य गांजा भी बरामद हुआ। बरामद हुए 4 किलो गांजा का अनुमानित मूल्य लगभग 80 हजार रुपए आंका जा रहा है। थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके आरोपी को मौके पर पहुंचे चौकी पूंडरी के एस.आई. रामफल द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static