गुरुग्राम में एटीएम मशीनों पर होगी पुलिस तैनात (VIDEO)

2/14/2018 9:45:39 PM

गुरूग्राम(सतीश): गुरुग्राम में बढ़ती एटीएम चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने जिला के थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर एटीएम चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि थाना प्रभारी अपने अपने इलाको की एटीएम मशीन पर पुलिस जवान तैनात करे जिससे एटीएम की चोरी को रोकी जा सके।



साइबर सिटी गुरुग्राम में विभिन बैंकों के हजारों एटीएम मशीन गुरुग्राम में लगी हुई है लेकिन चोर मौका पाकर एटीएम मशीन को या तो उखाड़ कर ही ले जाते हैं या फिर मशीन को काट कर उसका कैश चोरी कर लेते हैं। इसके अलावा कुछ लोग एटीएम से रुपये निकालने वाले लोगों के कार्ड को बदल कर उनकी जमा पूंजी को ही निकाल लेते हैं। 



पुलिस प्रवक्ता रविंदर कुमार ने बताया कि इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर संदीप सिंह खिरवार ने थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए एटीएम मशीनों पर पुलिस जवान सुनिश्चित करने की निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर किसी थाना के एरिया से एटीएम में चोरी होती है तो उसका जवाबदेह थाना प्रभारी होगा।