धरे रहे सुरक्षा के दावे, दंगाईयों से निपटने के लिए पुलिस के पास नहीं सामान

2/19/2017 11:30:02 AM

रेवाड़ी(मोहिंदर भारती):जाटों द्वारा आज बलिदान दिवस मनाया जा रहा है। पुलिस के आला अधिकारी बार-बार मीडिया में आश्वासन दे रहे हैं कि पुलिस पूरी तरह से तैयार है। वह किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए सक्षम है। लेकिन आज के बलिदान दिवस को देखते हुए रेवाड़ी के जिला सचिवालय में पुलिस बल को तैयार रहने के लिए कहा गया था। लेकिन आधे से ज्यादा पुलिस वालों के पास हथियार तो छोड़ों लाठियां, बॉडी प्रोटेक्टर तक नहीं थे। ऐसे में आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि विपरीत परिस्थितियों में आंदोलनकारियों के आगे कैसे ठहरेंगे? इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों से पूछा गया तो उनके पास कोई स्पष्ट जबाव नहीं था। सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण पिछले आंदोलन के दौरान आंदोलनकारी पुलिस पर भारी पड़े थे। पुलिस देखने तक की ही भूमिका निभाती रही क्योंकि पुलिस की तैयारी पूरी नहीं थी।