कैमरे से हुए 22 चालान तो नंबर हटाकर गाड़ी को दी DIESELICIOUS की पहचान, पुलिस ने की जब्त

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 07:01 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नियमों की धज्जियां उड़ाकर ट्रैफिक पुलिस को चुनौती देने वाले एक वाहन चालक को आज गुड़गांव पुलिस ने काबू कर लिया है। गाड़ी के जब विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने पर 22 चालान हो गए तो चालक ने गाड़ी की नंबर प्लेट से नंबर ही हटा दिया। उसके स्थान पर DIESELICIOUS नाम दे दिया ताकि उसका कोई चालान न हो सके। चालक ने अपना रवैया बदलने की बजाय गाड़ी की पहचान ही बदल दी। आज इस गाड़ी को गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने कुशाल चौक पर काबू कर लिया। जांच के दौरान गाड़ी के 22 चालान होना पाए गए जिसके बाद गुड़गांव पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, आज ट्रैफिक पुलिस जेडओ एसआई विजय, सिपाही राम मेहर कुशाल चौक पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान एक गाड़ी को रुकवाया जिसकी पिछली नंबर प्लेट पर “DIESELICIOUS” लिखा था और आगे बिना HSRP नंबर प्लेट लगी हुई थी। जो चेकिंग के दौरान इस गाड़ी पर 22 चालान लंबित होने पाए गए, जिनमें ओवर स्पीड के 15, गलत पार्किंग के 4, रॉन्ग साइड ड्राइविंग का 1, रेड लाइट जंप का 1 सहित अन्य चालान शामिल है। जिनकी कुल चालान जुर्माना राशि 45,000 रु बकाया पाई गई। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए यातायात पुलिस गुरुग्राम ने गाडी पर MV एक्ट 1988 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की गई। इस गाडी पर 22 चालान 90 दिनो से अधिक लंबित होने और बकाया चालानो की जुर्माना राशि का भुगतान न करने पर इसको इंपाउड करके निर्धारित लेजर वैली, सैक्टर 29 पार्किंग में खड़ा कराया गया। 

 

पुलिस के मुताबिक, वाहनों की चेकिंग के दौरान 167(8) MV एक्ट 1988 के तहत 90 दिनों से अधिक लंबित चालानों के भुगतान न किया जाना पाए जाने पर वाहनों को जब्त करने बारे निरंतर जागरूक किया जाता है। इस दौरान वाहन चालकों को यह भी बताया जाता है कि उनके कितने चालान लंबित हैं जिनकी अवधि 90 दिनों से अधिक हो चुकी है। इन लंबित चालानों की बकाया राशि का भुगतान न करने वाले वाहन चालकों को कुछ समय के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा जब्त किया जाता है। वाहनों की चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा सभी वाहन चालकों को सचेत भी किया जाता है कि अपने लंबित चलानो का तुरन्त भुगतान करें, अन्यथा अत्यधिक चालान लंबित होने पर उन वाहनों को जब्त किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static