पुलिस इंस्पैक्टर जयवीर को विजिलैंस ने किया अदालत में पेश, रिश्वत मांगने के आरोप में किया था काबू

2/4/2022 10:03:56 AM

गुहला-चीका : विजिलेंस विभाग द्वारा रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किए गए चीका थाना इंस्पैक्टर जयवीर सिंह को आज जिला अदालत में पेश किया गया। जयवीर को विभाग द्वारा अदालत में पेश करने पर 7 दिन का रिमांड मांगा, लेकिन माननीय जज ने दोनों वकीलों की दलीलों को सुनने के बाद एक दिन का पुलिस रिमांड दिया। इस दौरान माननीय अदालत ने आदेश दिया कि अधिवक्ता अशोक गौतम रिमांड अवधि के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर के साथ रहेंगे। इस दौरान भारी संख्या में लोग जिला अदालत के बाहर पुलिस इंस्पैक्टर जयवीर सिंह के पक्ष में नारेबाजी करते हुए भी दिखाई दिए। 

बता दें कि चीका थाना में तैनात इंस्पेक्टर जयवीर सिंह को विजिलेंस विभाग ने गत दिवस रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि इंस्पेक्टर से विजिलेंस विभाग को मौके से किसी भी प्रकार की कोई रिकवरी बरामद नहीं की गई। इस बीच विजिलेंस विभाग के डी.आई.जी. अशोक ने पत्रकारों के समक्ष कहा था कि रिकवरी बेशक नहीं हुई लेकिन पुलिस रिमांड के दौरान इंस्पेक्टर से रिश्वत के नाम से ली गई राशि बरामद की जाएगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana