जींद ''निर्भया'' मामले में थाना प्रभारी पर गिरी गाज, लापरवाही बरतने पर सस्पेंड

1/16/2018 12:08:31 PM

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोर): हरियाणा में बच्चियों से हो रही दरिंदगी की घटनाअों पर सरकार सख्त हो गई है। सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए आज तत्कालीन झांसा थाना प्रभारी रामपाल को सस्पेंड कर दिया है। उस पर कुरुक्षेत्र के गांव झांसा की लड़की से जींद में गैंगरेप के बाद हत्या मामले में लापरवाही बरतने का आरोप है। 

वहीं सरकार ने बीते दिन फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी तथा हिसार के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ ढिल्लों को उनके मौजूदा पदों से हटा दिया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के गृह सचिव और डीजीपी से रिपोर्ट तलब करते हुए सभी पुलिस अधीक्षकों को मुस्तैद होने के आदेश जारी किए। मुख्यमंत्री ने डीजीपी से कहा कि सभी घटनाओं को गंभीरता से लिया जाए और विशेष टीम बनाकर दोषियों को शीघ्र से शीघ्र पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए।