निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी,  करें ये जरूरी काम...नहीं तो होगी परेशानी

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 04:13 PM (IST)

कुरुक्षेत्र: निकाय चुनाव के मद्देनजर कुरुक्षेत्र पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी जारी करते हुए अधीक्षक कुरुक्षेत्र वरुण सिंगला ने कहा कि शस्त्र लाइसेस धारक अपने लाइसेंसी हथियार नजदीकी पुलिस थाना या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा करवाएं ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि अधीक्षक कुरुक्षेत्र वरुण सिंगला ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनावो की घोषणा कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के उद्देश्य से शस्त्र लाइसेंस धारक अपना हथियार बिना किसी देरी के अपने नजदीकी थाना में या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा कराएं।

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि आपके क्षेत्र में जिन लोगों के पास लाइसेंसी हथियार है उन सभी के हथियारों को चुनाव से पहले संबंधित पुलिस थाने या प्राधिकृत गन हाउस में जमा करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति थाना के अलावा प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास अपने हथियार जमा करवा सकता है परंतु हथियार जमा करवाने की रसीद को संबधी थाने में दिखाना अनिवार्य है। चुनाव के दौरान किसी के पास भी कोई हथियार नहीं होना चाहिए। जो लोग अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही वह अशांति फैलाने में शामिल पाए गए तो उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। यदि शस्त्र लाइसेंसी धारक अपना हथियार जमा नहीं करवाते हैं तो उनके शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण रोककर, लाइसेंस की कैंसलेशन की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि शस्त्र लाइसेंसी धारक अपने लाइसेंसी हथियार नजदीकी पुलिस थाना या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा करवएं तथा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static