साइबर क्राइम व ऑनलाइन फ्रॉड के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, लोगों को कर रहे जागरूक

6/3/2022 1:51:43 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : पुलिस ने बहादुरगढ़ में साइबर क्राइम व ऑनलाइन फ्रॉड के खिलाफ अभियान शुरू किया है। पुलिस कर्मचारी बाजारों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। दुकानदारों व ग्राहकों को मोबाइल फोन में दिखने वाले संदिग्ध एप पर क्लिक नहीं करने की सलाह दे रहे हैं और ऑनलाइन फ्रॉड होने की सूरत में 1930 नंबर पर फोन करने की सलाह दी जा रही है। 

सब इंस्पेक्टर करण सिंह ने साइबर जागरूकता अभियान की मुहिम संभाल रखी है। लोगों से लोन और अर्निंग एप से सावधान रहने की सलाह भी दी जा रही है। पुलिस कर्मचारी स्कूलों में जाकर टीचिंग स्टाफ को भी जागरूक कर रहे हैं। करण सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम के रोकथाम के लिए लोग 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं और फ्रॉड से निकाली जाने वाली रकम को भी रुकवाया जा सकता है। महज जागरूकता ही ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बचने का एकमात्र साधन है। इसलिए खुद भी जागरूक बने और आसपास के अन्य लोगों को भी ऑनलाइन ठगी से बचने के तरीके बताते रहें। ताकि लोग ऑनलाइन ठगी से बच सकें और उनकी खून पसीने की कमाई कोई दूसरा ना लूट सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 


 

Content Writer

Manisha rana