कोरोना संक्रमण व यातायात के नियमों को लेकर पुलिस ने लोगों को किया जागरूक, दी ये चेतावनी

3/3/2021 1:35:08 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : कोरोना संक्रमण व यातायात के नियमों के प्रति लोग लापरवाह होते जा रहे हैं। दोनों ही मामलों में लोगों की जान का खतरा है। इसलिए पुलिस अब लोगों को समझाने में जुट गई है। रोहतक के सोनीपत स्टैंड पर डीएसपी गोरखपाल राणा ने एक संस्था के साथ मिलकर वाहन चालकों को यातायात के नियमों व कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक किया और जिन लोगों के पास हेलमेट व मास्क नहीं थे, उन्हें दिए। लेकिन साथ ही चेतावनी दी कि अगर भविष्य में हेलमेट में मास्क पहनकर नहीं निकले तो कार्रवाई की जाएगी।

डीएसपी गोरख पाल राणा ने कहा कि एक छोटी सी लापरवाही की वजह से जान चली जाती है। ऐसे में माहौल को देखते हुए आज लोगों को मास्क व हेलमेट की सबसे ज्यादा जरूरत है। इसीलिए लोगों को जागरूक करने के लिए वे सड़क पर उतरे हैं। आज एक निजी संस्था के साथ मिलकर हेलमेट ना लगाए हुए दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट दिए गए है और साथ ही जो लोग मास्क नहीं लगाए हुए हैं उन्हें भी मास्क वितरित किए गए। उन्होंने भविष्य में मास्क वितरण का काम पुलिस द्वारा जारी रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है, जो हेलमेट व मास्क ना लगाने वालों पर नजर रखेगी। पहले चेतावनी दी जाएगी और अगर फिर भी लोग नियमों की पालना नही करेंगे तो उसके बाद सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana