नशा नाश कर देगा, कुछ न होगा खाने को....नशे के दुष्प्रभावों के प्रति पुलिस ने किया लोगों को जागरुक
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 08:46 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नशा नाश कर देगा, कुछ न होगा खाने को, कटोरा हाथ में होगा, फिरोगे दाने-दाने को... कुछ इन्हीं लाइनों के साथ गुड़गांव पुलिस की टीम ने आरएसओ व वॉलंटियर्स की मदद से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक किया। इस दोरान पुलिस द्वारा सेक्टर-21 की एक कंपनी में सेमीनार का आयोजन किया जिसमें करीब 350 लोगों ने भाग लिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, एएसआई भूदेव के नेतृत्व में नशा मुक्ति को लेकर टीम का गठन किया गया है। यह टीम पूरे जिले में अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक कर रही है। आज सेक्टर-21 की एक कंपनी में सेमीनार का आयोजन करने के साथ ही टीम ने डीएलएफ फेज-1 थाना एरिया, ग्वाल पहाड़ी एरिया में नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया। टीम ने यहां सरकारी स्कूल बालियावास, बंधवाड़ी के सरकारी स्कूल में 250 से अधिक छात्रों को आत्मरक्षा,नशे से दूर रहने के बारे में प्रेरित किया गया व नशा मुक्ति बारे में शपथ दिलवाई गई।
एएसआई भूदेव ने बताया कि नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए, नशे से दूर रहने और नशा से होने वाले शारिरीक,आर्थिक, मानसिक एवं सामाजिक नुकसान बारे सविस्तार बताया गया। नशा पिड़ितों को नशा मुक्त होने के लिए पॉलीक्लिनिक सेक्टर 31 गुरुग्राम में बने नशा मुक्ति केंद्र से इलाज कराने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही लोगों से बात कर नशा मुक्ति कमेटी बनाने बारे, ड्रग्स पेडलर एवं नशा करने वालों की पहचान बताने बारे कहा गया एवं लोगो से नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करने की अपील की गई, ताकि कोई युवक नशे की लत में पड़कर अपना जीवन खराब न करें।