गुड़गांव की हर सड़क पर होगा ग्रीन कॉरिडोर, जानें ट्रैफिक पुलिस का पूरा प्लान

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 03:04 PM (IST)

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी): अब गुड़गांव की हर सड़क को ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने योजना तैयार कर जीएमडीए के साथ मिलकर इस योजना को कार्यरूप देना शुरू कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों की मानें तो एक महीने में इस योजना को कार्यरूप दे दिया जाएगा। अधिकारियों की मानें तो योजना को कार्यरूप देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया जा रहा है। शुरुआती दौर में थोड़ी दिक्कत का सामना जरूर करना पड़ सकता है, लेकिन इस स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे।

 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन की मानें तो ग्रीन कॉरिडोर बनाने का मकसद ट्रैफिक का नॉनस्टॉप संचालन है। यह ग्रीन कॉरिडोर वाहनों के लिए होगा जिसमें अगर एक ट्रैफिक सिग्नल से वाहन निकलते हैं तो उन्हें अगले सिग्नल पर न फंसना पड़े और लगातार उन वाहन चालकों को ट्रैफिक सिग्नल ग्रीन मिले और वाहन सुगमता से चलते रहे। इस तरह का कॉरिडोर दिल्ली में भी बनाया गया है। उसी तर्ज पर ही यह कार्य किया जा रहा है। अधिकारियों की मानें तो इससे गुड़गांव में लगने वाले जाम को खत्म करने और ट्रैफिक के स्मूद संचालन में मदद मिलेगी।

 

अधिकारियों की मानें तो इस योजना में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग होने से यह ट्रैफिक को स्वयं ही डिटेक्ट कर लेगा और सिग्नल को ग्रीन कर देगा। वहीं, शुरूआती दौर में इसमें दिक्कत आने की संभावना है। ऐसे में हर ट्रैफिक सिग्नल पर ट्रैफिक पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे जो स्थिति को नियंत्रित करेंगे और व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे। आपको बता दें कि गुड़गांव की पहचान अब जाम सिटी के रूप में भी होने लगी है। आए दिन गुड़गांव में लगने वाली वाहनों की कतार देखकर लोगों को भी यह लगने लगा है कि यह इस सिटी का नाम मिलेनियम सिटी से बदलकर जाम सिटी कर देना चाहिए। इस जाम के झाम को खत्म करने के लिए ही यह ग्रीन कॉरिडोर परियोजना को धरातल पर उतारा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static