ट्रैफिक टॉवर से होगी लाइव फीड मॉनिटरिंग, फेज़-1 में सेक्टर 1 से 57 तक 109 चौराहों पर स्मार्ट सिग्नल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 09:07 PM (IST)

 गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल परियोजना का पहला चरण पूरा कर लिया है। इस चरण में सेक्टर-1 से 57 तक के कुल 109 चौराहों पर स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल स्थापित किए गए हैं। ये सभी सिग्नल अब पूर्ण रूप से क्रियाशील हैं इनकी लाइव फीड न केवल जीएमडीए के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़ी है, और यह ट्रैफिक टॉवर में भी उपलब्ध है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

इसके माध्यम से ट्रैफिक पुलिस विभाग रियल-टाइम में सिग्नल संचालन की निगरानी व प्रबंधन कर सकता है। सिग्नलों के सुचारू संचालन के लिए ट्रैफिक टॉवर में संविदा एजेंसी का एक अभियंता भी तैनात किया गया है। जो ट्रैफिक पुलिस के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखेगा। फेज़-2 के अंतर्गत जीएमडीए स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल परियोजना का विस्तार सेक्टर 58 से 115 तक कर रहा है। इस चरण में कुल-32 चौराहों को कवर किया जा रहा है। जिसमें 24 जंक्शन पर स्मार्ट सिग्नल स्थापित हो चुके हैं व 4 स्थानों पर कार्य प्रगति पर है।

 

न्यू गुरुग्राम में जिन प्रमुख स्थानों पर स्मार्ट सिग्नल लगाए गए हैं उनमें सेक्टर-102/103 डिवाइडिंग रोड खेड़की माजरा साइड, सेक्टर-110, 11, 12 व 113 सेक्टर शामिल है। बजघेड़ा अंडरपास, सेक्टर 45/52 टी-पॉइंट, विकास मार्ग, सेक्टर-101/102 /104 चौक द्वारका एक्सप्रेसवे साइड, सेक्टर-93/94/89 टी-पॉइंट, रामपुरा, पटौदी रोड, सेक्टर-86/85/90/89 दादी सती चौक, सेक्टर-81/82 /85/86 जय सिंह चौक व सेक्टर-90/91/92/93  चौक शामिल हैं। इस बारे में मुख्य महाप्रबंधक मोबिलिटी डिवीजन आर.डी. सिंघल, ने बताया फेज़-1 को 16.82 करोड़ की लागत से पूरा किया गया है। जबकि फेज़-2 पर 7.43 करोड़ की लागत से कार्य किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static