लॉकडाउन में डिप्रेशन में न जाएं लोग, इसलिए हरियाणा की इस धाकड़ पुलिस अधिकारी ने चलाई अनूठी मुहिम

4/19/2020 5:38:30 PM

चंडीगढ़(धरणी)- कोरोना के खिलाफ युद्ध मे देश के जाबांज अपने अपने तरीके से योगदान दे रहे हैं। ऐसे में सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी डॉक्टर सुमन मंजरी जो एमए मनोविज्ञान व पीएचडी हैैं, ने अनूठी मुहिम चलाई है ।  उन्होंने लॉक डाउन के दौरान मानसिक रूप से डिप्रेशन में सामाज के लोग न चले जाएं इसे लेकर एक नई पहल शुरू की है। वह फोन पर लगातार लोगों को प्रेरणा दे रही हैं।फोन के इलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी उन्होंने अपनी मुहिम चला रखी है। 

सुमन मंजरी की गिनती हरियाणा की धाकड़ व सख्त पुलिस अधिकारियों में होती है।हरियाणा पुलिस में बतौर डी एस पी भर्त्ती होने वाली यह पहली महिला पुलिस अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं।जब यह पुलिस में भर्त्ती हुई तब महिलायों को पुलिस में भेजने की सामाज की सोच नही थी। पानिपत ,यमुनानगर, रेलवे कई जगह यह बतौर पुलिस अधीक्षक भी रही।सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ नॉकरी में रहते हुए इनके द्वारा कई अभियान चलाए गए। डॉक्टर सुमन मंजरी का कहना है कि लॉक डाउन में लोग मानसिक रूप से स्वस्थ,मजबूत व सुदृढ़ रहें इसके लिए उनके द्वारा भी प्रयास किये जा रहें हैं।

Isha