ठगों ने पुलिसकर्मी को भी नहीं बख्शा, फर्नीचर बेचने के नाम पर की ठगी
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 10:24 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर क्राइम मानेसर एरिया में फर्नीचर बेचने के नाम पर जालसाज ने एक पुलिसकर्मी से 90 हजार रुपये की ठगी कर ली। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में रोहतक के बहु अकबरपुर गांव निवासी हरदीप ने बताया कि वह फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच में तैनात है। 11 सितंबर को उनके जानकार डीएसपी राहुल देव के फेसबुक से मैसेज आया कि उनके एक दोस्त जो सीआरपीएफ दिल्ली में ऑफिसर हैं, उनका तबादला होना है। वह अपना फर्नीचर बेचना चाहते हैं। इसकी थोड़ी देर बाद उनको एक मोबाइल से कॉल आई। कॉल करने वाले खुद को डीएसपी राहुल देव का दोस्त सुमित बताया और सामान की फोटो भेजी। उन्होंने 95 हजार रुपये की मांग की तो बातचीत में 90 हजार रुपये में सहमति बनी।
इसके बाद कॉलर ने पुलिसकर्मी हरदीप के व्हाट्सएप पर मनीष कुमार यादव के नाम से क्यूआर कोड भेजा तो उन्होंने गूगल-पे से 90 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जालसाज ने फिर से कॉल करके रुपये और रुपये भेजने के लिए कहा तो हरदीप को अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ। पीड़ित हरदीप ने डीएसपी राहुल देव को कॉल करके बात की तो उन्होंने बताया कि उनके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर धोखाधड़ी की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।