नशा तस्करों को पकड़ने गए पुलिस कर्मी के साथ मारपीट, फाड़ी वर्दी, दौड़ा-दौड़ा पीटा... Video Viral

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 07:40 PM (IST)

रोहतक(दीपक): नशा तस्करों को पकड़ने गई पुलिस के जवान को नशा तस्करों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिसका वीडियो सामने आया है। यही नहीं पुलिस कर्मी की वर्दी भी फाड़ी व उसके साथ मारपीट की। दरअसल पुलिस ने नशे को रोकने के लिए अभियान चलाया हुआ है वही एक पुलिसकर्मी रोहतक की इंदिरा कॉलोनी में नशा तस्करों से भिड़ गया जिसके बाद उसकी वर्दी फाड़ी व पिटाई की।


रोहतक इंदिरा कॉलोनी में नशा तस्करों को पकड़ने गई पुलिस के साथ मारपीट की व एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की। दरअसल पुलिस ने काफ़ी दिनों से नशा तस्करो के ख़िलाफ़ सख़्ती कर रखी थी। इसी दौरान आज इंदिरा कॉलोनी में ड्यूटी पर तैनात सिपाही आशीष कुमार ने जब नशा तस्करो को नशा बेचने से रोका तो तभी 4,5 नशा तस्करो ने महिला नशा तस्कर के साथ मिलकर सिपाही आशीष कुमार पर हमला कर दिया व जिसमे सिपाही की वर्दी तक फाड़ दी।

यही नहीं आशीष को दौड़ा-दौड़ा कर भी पीटा पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है और शहर में सबसे ज्यादा नशा इंदिरा कॉलोनी में बेचा जाता है जिसके बाद पुलिस लगातार इंदिरा कॉलोनी में गस्त कर रही थी। वहीं पुलिस को सूचना मिली कि इंदिरा कॉलोनी में कुछ महिलाएं नशा बेच रही है जिसके बाद पुलिस का जवान आशीष वहां पर पहुंच गया और नशा तस्करों से भिड़ गया जिसके बाद वहां मौजूद महिलाओं ने आशीष की जमकर पिटाई की जिसका वहां खड़े एक युवक ने वीडियो बना लिया। आशीष की वर्दी फाड़ दी व गले पर चोट के निशान दिखाई दिए, जबकि नशा तस्करों का कहना है कि पहले आशीष ने उसके पिता के साथ मारपीट की है बहराल वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static