हाई अलर्ट के बाद भी सोनीपत सिंधु बॉर्डर से गायब मिली पुलिस

7/11/2017 2:31:27 PM

सोनीपत (पवन राठी):अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद जहां पूरे देश में हाईअलर्ट जारी है। वहीं, सोनीपत एन.सी.आर. में हाई अलर्ट के बाद भी  पुलिस नहीं जागी। रेलवे यातायात और सड़क पर सुरक्षा के इंतजाम न के बराबर है। नेशनल हाइवे सोनीपत सिंघु और दिल्ली बॉर्डर की है, जोकि उसको अन्य उत्तरी राज्यों से जोड़ता है।

सोनीपत एस.पी. अश्विन शैणवी जिले ने सुरक्षा के इंतजामों को लेकर बातचीत की तो उनका जवाब तस्वीरों से बिल्कुल उल्ट था। उन्होंने कहा कि हम भी हाई अलर्ट  मोड़ पर हैं। सभी होटलों और वाहनों की चैकिंग की जा रही है।

मैं मीडिया के माध्यम से जनता को सन्देश देना चाहता हूं कि अगर वो कोई संदिग्ध चीज देंखे तो पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दे आपका नाम गुप्त रखा जाएगा।