गैंगस्टर रामकरण के घर पुलिस की रेड, 700 कारतूस, डेढ़ किलो सोना, चांदी व 315 बोर की राइफल बरामद

3/21/2021 12:16:59 PM

सोनीपत (पवन राठी): बदमाश अजय उर्फ बिट्टू पर गोलियां चलाने और गांव में उसके पिता को मौत के घाट उतारने के मामले में सोनीपत पुलिस ने कई घंटे गैंगस्टर रामकरण के घर पर रेड की। इस छापामारी के दौरान करीब 700 कारतूस, डेढ़ किलो सोना, डेढ़ किलो चांदी, 315 बोर की राइफल व जरूरी कागजात बरामद किए हैं। अब रामकरण पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस विभाग इनकम टैक्स और ईडी को पत्र लिखने जा रहा है।



सोनीपत पुलिस 18 मार्च को हुए गैंगवार मामले में मुख्य सरगना गैंगस्टर रामकरण पर शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है। शनिवार को सोनीपत पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में दो-दो थानों और क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंगस्टर रामकरण के गांव बेयापुर में स्थित मकान पर करीब 10 घंटे तक रेड की। इस दौरान मकान से कारतूस, सोना, चांदी, 315 बोर की राइफल व जरूरी कागजात बरामद किए हैं। इस पूरी रेड की पुलिस ने वीडियोग्राफी करवाई।



हालांकि इस पूरी गैंगवार में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए सोनीपत की क्राइम ब्रांच प्रयास कर रही है, लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बावजूद टीम के हाथ अभी भी खाली है। अब देखना होगी कि बदमाश कब तक पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

vinod kumar