रेवाड़ी में होटल पर पुलिस की रेड: अवैध रूप से पिलाई जा रही थी शराब, मालिक सहित 15 लोग काबू

3/3/2023 4:18:19 PM

रेवाड़ी (महेंद्र) : रेवाड़ी शहर में पुलिस ने एक होटल पर छापेमारी करते हुए होटल मालिक सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। होटल पर अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


होटल पर लोगों को अवैध रूप से पिलाई जा रही थी शरा

जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी शहर से सटे गांव चांदावास निवासी सचिन यादव ने बेरली टी-पॉइंट पर शराब के ठेके के पास राव होटल खोला हुआ है। पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल पर लोगों को अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है। सूचना के बाद पुलिस की एक टीम ने होटल पर छापेमारी की। इस दौरान मौके पर काफी लोग शराब पी रहे थे। पुलिस ने होटल मालिक से शराब पिलाने संबंधित लाइसेंस या परमिट मांगा, लेकिन होटल मालिक कोई जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने होटल मालिक सहित अन्य सभी लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। 


थाना प्रभारी ने दी ये सख्त चेतावनी 

थाना प्रभारी शिवचरण ने खुले में शराब पीने वाले लोगों व अवैध तरीके से चला रहे होटल संचालकों को सख्त चेतावनी दी है कि वह इस तरह की गतिविधियों को तुरंत प्रभाव से बंद कर दें, वरना शराब अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana