फरीदपुर में अवैध खनन पर पुलिस ने की छापेमारी, जेसीबी मशीन व डंपर बरामद
punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 10:17 PM (IST)

घरौंडा(विवेक राणा): शहर की पुलिस ने फरीदपुर में अवैध खनन पर छापेमारी की है। इस दौरान मौके से एक जेसीबी व डंपर बरामद हुआ। माइनिंग विभाग की टीम नियमानुसार जुर्माना लगाएगी। जुर्माने की राशि भुगतान नहीं करने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि घरौंडा पुलिस को फरीदपुर के पास रेत खनन की गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए, जहां पर जेसीबी द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था। जेसीबी मशीन से डंपर में रेत भरा जा रहा था। पुलिस टीम की रेड से अचानक खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया, जिसके बाद खनन कर्ता मौके से फरार हो गए। जेसीबी और रेत का डम्फर मौके पर ही पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने माइनिंग विभाग को खनन की जानकारी दी। जिसके बाद माइनिंग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। कार्रवाई में जुट गई। वहीं थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)