नाबालिग से होटल में करा रहे थे देहव्यापार, पुलिस ने की रेड, 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 06:32 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): होटल में नाबालिग के जरिए देह व्यापार किए जाने का मामला सामने आया है। न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने सूचना के आधार एक होटल में रेड कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां से पुलिस ने एक नाबालिग को भी रेस्कयू किया है। पुलिस ने रेड के बाद इम्मोरल ट्रैफिकिंग सहित पोस्को एक्ट के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। पोस्को एक्ट के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

जांच अधिकारी एसआई धर्मेंद्र की मानें तो न्यू कॉलोनी थाना पुलिस को एक एनजीओ ने सूचना दी थी कि न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र में होटल पार्क प्लाजा नाम से ओयो होटल है जिसमें देह व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर यहां रेड की तो सूचना सही पाई जिसके बाद पुलिस ने यहां होटल मैनेजर सहित तीन को काबू किया। प्रारंभिक तौर की जांच में सामने आया कि यहां देह व्यापार में एक नाबालिग को भी लगाया गया है। इस पर पुलिस ने मामले में इम्मोरल ट्रैफिकिंग सहित पोस्को एक्ट की धाराओं के तहत दो अलग अलग केस दर्ज किए।

 

पुलिस की मानें ताे यह होटल कुछ ही समय पहले शुरू हुआ है। हालांकि मामले में न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने ज्यादा कुछ बोलने से इंकार कर दिया। यह देह व्यापार किस तरह से चल रहा था इस बारे में खुलासा करने से भी पुलिस पीछे हट रही है। देह व्यापार में कौन कौन लोग शामिल हैं और यहां आने वालों का रिकॉर्ड मेनटेन था अथवा नहीं। इन सवालों के जवाब देने में भी पुलिस पीछे हट रही है। हैरत की बात यह है कि न्यू कॉलोनी थाने से करीब 200 मीटर की दूरी पर चल रहे देह व्यापार के धंधे का एक दूर बैठी एनजीओ के पदाधिकारियों को तो पता लग गया, लेकिन स्थानीय थाना पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। बहरहाल, पुलिस का कहना है कि वह मामले में जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static