पुलिस ने अवैध रूप से चलाए जा रहे शराब ठेके पर दी दबिश, कई प्रकार की बोतलें की बरामद

2/10/2021 8:16:02 AM

यमुनानगर : सी.एम. फ्लाइंग, प्रताप नगर पुलिस तथा आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से रेड डालकर गांव बक्करवाला में अवैध रूप से चलाया जा रहा शराब का ठेका पकड़ा गया है। ठेके से 101 बोतल देसी शराब तथा 24 बोतल अंग्रेजी, बीयर व कई दर्जन अधे पव्वे बरामद किए गए हैं। ठेके का कारिंदा पुलिस टीम को ठेके के कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। प्रतापनगर अंतर्गत गांव बक्करवाला में अवैध रूप से चलाए जा रहे शराब के ठेके पर रेड डालकर अवैध रूप से बिक्री के लिए रखी दर्जनों बोतल शराब की बरामद की गई हैंं। ठेके से बरामद शराब को सील कर दिया गया है। शराब के ठेके से 24 बोतल अंग्रेजी शराब, 15 आधे व 10 पव्वे अंग्रेजी शराब तथा  101 बोतल  देसी, 107 अध्धे 135 पव्वे देसी शराब के बरामद किए गए हैं। ठेके से 6 बोतल बीयर भी मिली हैंं।

एसएचओ प्रताप नगर बलराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गांव बक्करवाला में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीएम फ्लाइंग के ए.एस.आई. दिनेश कुमार की टीम व आबकारी विभाग के इंस्पैक्टर स्वतंत्र कुमार के साथ स्थानीय पुलिस ने मिलकर ठेके पर दबिश डाली गई। एसएचओ ने बताया कि ठेके के कर्मचारी टीम को कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि अमित नामक ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana