सेवा, सुरक्षा, सहयोग के नारे की निकली हवा, 72 घंटे बाद वारदात की जगह पहुँची पुलिस

9/13/2020 5:24:07 PM

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत में दिन-प्रतिदिन बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला गांव गन्नौर से सामने आया है जहां घर के बाहर की ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। वहीपूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।पीड़ित पवन ने बताया घर के बाहर पहुंचकर की फायरिंग गई है। पुलिस के सेवा, सुरक्षा, सहयोग के नारे की यहां हवा निकलती नजर आई।  72 घंटे बाद पुलिस वारदात की जगह पहुँची। पीड़ित पवन ने बताया घर के बाहर पहुंचकर की फायरिंग गई है।पीड़ित ने बताया शुक्रवार को हमला हुआ था।शिकायत के बाद आज  एफएसएल और पुलिस पहुंची है।वही पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बताने से बचते नजर आये है।

वहीं पुलिस की सुरक्षा पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं, क्योंकि वारदात के बाद सूचना दी गई ,लेकिन पीड़ित पवन के अनुसार वारदात शुक्रवार को हुई और उसके 72 घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है जिसे देखकर यही लग रहा है कि पुलिस को आम आदमी से शायद कोई वास्ता ही नहीं है। पूरे मामले में जब थाना प्रभारी वजीर रेड्डू से बातचीत करने के लिए मीडिया पहुंचा तो थाना प्रभारी कुछ भी बताने से इंकार कर गए।

Isha