पुलिस ने  अवैध रूप से शराब से भरे पव्वे की 100 पेटीया की बरामद

3/17/2021 11:03:13 AM

पानीपत(सचिन): शराब तस्करों द्वारा शराब की तस्करी के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं उनकी चालाकियां कई बार सफल नहीं हो पाती और वह पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं। इसी तरह का एक मामला समालखा में देखने को मिला है। सोमवार रात्रि चौकी पुलिस को सूचना मिली कि एक टेंपो चालक पानीपत की ओर से दिल्ली की ओर जा रहा है और उसने टेंपो में अवैध शराब की पेटियां रखी है। 

मुखबिर की सूचना के आधार पर चौकी पुलिस इंचार्ज हरिराम ने टीम बनाकर जीटी रोड पर एक पेट्रोल पंप के सामने नाका लगाया और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। उसी दौरान गोभी की सब्जी से लदा एक टेंपो चालक आया और जब उसकी अच्छी तरह चेकिंग की गई तो उसने सब्जियों के नीचे पव्वे से भरी लगभग 100 पेटी शराब की छुपा रखी थी। पेटियों में अंग्रेजी शराब के पव्वे भरे हुए थे। चौकी इंचार्ज हरिराम ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति दिल्ली की ओर अवैध शराब ले जा रहा है। चेकिंग के दौरान टेम्पो चालक को पकड़ा गया। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि सब्जियों के नीचे शराब छुपा रखी है। इंचार्ज ने बताया कि टेम्पो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और  शराब कहां से लाई गई थी और कहां ले जाई जा रही थी इसकी पूरी पूछताछ की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


  

Content Writer

Isha