पुलिस ने 300 किलोग्राम गौमांस के साथ 3 खाल की बरामद, आरोपी मौके से फरार, मामला दर्ज

9/30/2021 9:27:35 AM

पुन्हाना (ब्यूरो) : उपमंडल के गांव सिंगार से बिछौर थाना पुलिस ने 300 किलोग्राम गौमांस के साथ 3 खाल भी बरामद की हैं। जबकि पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गौमांस के साथ ही गौमांस को बेचने के लिए प्रयोग होने वाली बाइक को भी मौके से बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

जांच अधिकारी एसआई पवन ने बताया कि पुलिस के डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि सिंगार गांव के एक घर में गायों को काटा जा रहा है। जिस पर गांव में जाकर छापेमारी की गई तो एक घर में मौके पर दो बाय व एक बछड़ा कटा हुआ पड़ा था और इनका मांस बाइक पर रखा था और खालें जमींन पर पपड़ी थी। जबकि आरोपी पुलिस को आता देख मौके से फरार हो गए। आरोपी बाइक से गौमांस को बेचने का काम करते हैं। पुलिस द्वारा गौमांस व खालों को जमींन में दबाकर नष्ट कर दिया गया है। जबकि आरोपी कल्लू, आस मोहम्मद उर्फ अंगा व खुर्शीद पुत्र हारून के खिलाफ गौवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana