पुलिस भर्ती फर्जीवाड़ा मामला : धोखाधडी करने वाले उम्मीदवार को किया गिरफ्तार

1/26/2022 9:23:13 AM

पंचकूला (चन्द्रशेखर धरणी) : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना सैक्टर 05 पंचकूला इन्सपेक्टर बच्चु सिंह की टीम द्वारा पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में धोखाधडी करने वाले लिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान दीपक पुत्र बाला राम वासी धनौधा नरवाना जिला जीन्द के रुप में हुई । 

जानकारी के मुताबिक दिनांक 18.01.2022 को हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन की सूचना पर भर्ती स्थल परेड ग्राऊंड सैक्टर 05 पंचकूला सें पुलिस में भर्ती करवाने के लिए फर्जीवाडा में पैसे लेकर उनके जगह परिक्षा देने वाले आरोपी मानिक को गिरफ्तार किया गया था जो आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पंचकूला धारा 419,420,467,468,471,120 B, भा.द.स एव हरियाणा पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत अलग से मामला दर्ज किया गया । जिसमें मामले आगामी तफ्तीश हेतु पुलिस उपायुक्त द्वारा एसआईटी का गठन किया गया जो एसआईटी द्वारा उपरोक्त मामले में आगामी छानबीन करते हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी दीपक पुत्र बाला राम उम्मीदवार को 24 जनवरी को उपरोक्त मामले में धोखाधडी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है जो आरोपी पुलिस फर्ती में सिपाही के पद पर भर्ती हेतु धोखाधडी की है जिस आरोपी को अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 

Content Writer

Manisha rana