पुलिस भर्ती फर्जीवाड़ा मामला: SIT ने 4 और आरोपियों को किया काबू, अब तक 18 को किया जा चुका काबू

1/23/2022 10:07:19 AM

पंचकूला (उमंग) : पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े मामले में SIT को बड़ी कामयाबी मिली है, जबकि 4 और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस सिपाही व अन्य भर्ती की परिक्षाओं में दुसरों से परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें के धोखाधडी के मामलों में SIT ने अन्य 4 आरोपियों को काबू किया है। SIT द्वारा पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े मामले में अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में 4 और आरोपियों को काबू कर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पंचकूला डीसीपी मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य भर्ती के परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें के फर्जीवाडा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हेतु एसआईटी गठित की गई है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल पुत्र सुरेन्द्र वासी गांव किन्नर जिला हिसार, कुलदीप पुत्र तेलुराम गांव सरशोद, जिला हिसार, नवीन कुमार पुत्र हीरा सिंह वासी गांव दूब्बलधन, जिला झज्जर तथा विकास पुत्र जगबीर सिहं वासी गांव गढशाह जहांनपुर जिला सोनीपत के रुप में हुई। 

वहीं आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी आईपीसी व हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करके पंचकूला जिला अदालत में पेश किया है। जहाँ से कोर्ट ने चारों आरोपियों को 2 दिन की पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana