पुलिस ने धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने के मामले में व्यक्ति के खिलाफ किया मामला दर्ज

6/26/2022 3:04:43 PM

कैथल : कैथल जिले में धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने के आरोप में पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में गांव भागल निवासी गुरपाल ने पुलिस को शिकायत दी थी।

पीड़ित ने शिकायत में बताया था कि आरोपी अमित ने उसे मार्च 2020 में चार लाख 40 हजार में ट्रक दिलवाया था। उसे ट्रक अपने नाम करवाने के लिए एनओसी और कागजात की जरूरत थी। अमित ने कहा कि वह डीटीओ, आरटीओ कार्यालय में बड़ी पहुंच रखता है। उसने आरोपी की बातों पर विश्वास करके ट्रक खरीद लिया था। आरोपी ने ट्रक पर एक लाख 40 हजार रुपये का टैक्स बताया और कहा कि वह सिर्फ 70 हजार में काम करवा देगा। उसने 70 हजार रुपये आरोपी को दे दिए। रुपये लेने के बाद कहा कि टैक्स में छूट नहीं मिली, पूरे रुपये देने होंगे। उसने दोबारा फिर 70 हजार रुपये अमित के दोस्त राहुल के खाते में जमा करवा दिए। फिर बीमा की बात कहकर 30 हजार रुपये और लिए गए। आरोपी उससे एक लाख 80 हजार रुपये हड़प गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana