2 पक्षों के बीच रंजिश के चलते पुलिस ने किया मामला दर्ज, 2 आरोपी किए गिरफ्तार

8/10/2020 12:30:38 PM

अम्बाला : रामबाग रोड वाल्मीकि बसती में दो पक्षों के बीच हुई हवाई फायरिंग और कांच की बोतले-पत्थराव के मामले में कैंट सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जोगी मंडी वाल्मीकि बसती के रहने वाले सचिन के बयान पर आर्म्स एक्ट व धारा 148, 149, 307, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में पुलिसे ने कार्रवाई करते हुए रमन और अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

पुलिस को जोगी मंडी वाल्मीकि बस्ती निवासी सचिन ने शिकायत में बताया कि 6 अगस्त की रात के समय रिसभ, अश्वनी, तरुण कुमार, कर्ण व उसके दोस्तों ने झगड़ा किया था जिस झगड़े को लेकर तरुण व अन्य रंजिश रखे हुए थे। सचिन ने बताया कि शनिवार की दोपहर करीब साढ़े 3 बजे ओम प्रकाश उर्फ राजु के मकान के बाहर पेड़ के नीचे खड़ा था कि उसी समय तरुण कुमार, कर्ण, गौतम, साहिल. गोरा, सागर, पप्पा, कालु, गड्डी, मोहित, तोता, रमन, अभिषेक, गट्टु कर्ण का भाई व उसके अलावा काफी लड़के कट्टों में खाली बोतले व इंटे लेकर आए और उन्होंने रिषभ उर्फ जोम्बी, रुपा औऱ ओमप्रकाश उर्फ राजू के घर पर जान से मार देने की नीयत से जानलेवा हमला कांच की बोतल व इंटों  से कर दिया और मोहल्ले वालों ने अपने-2 घरों में छुपकर अपनी-2 जान बचाई और उनमें से किसी लड़के ने देशी कट्टा पिस्तौल से भी फायर किए। इस पूरे माहौल्ल को देखते हुए सारे मोहल्ले के लोग मौके से भाग गए। जिसके खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई और पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज करने के साथ रमन और अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है। 

Edited By

Manisha rana