मजदूरी कर रहे 14 बच्चों को पुलिस ने छुड़ाया

6/21/2019 11:26:28 AM

तावडू (आ): नाबालिग उम्र के बच्चे जिन्हें स्कूल में जाकर पढऩा चाहिए ऐसे बच्चे विभिन्न दुकानों पर बाल मजदूरी कर जीवन बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे बच्चों के सुधार के लिए एड. मोहम्मद अश्फाक अली व विनोद कुमार के नेतृत्व में लोकल पुलिस की सहायता ये एक अभियान चलाया गया है जिसमें 14 बाल श्रमिकों को जो कि 18 वर्ष से कम आयु के हैं धर पकड़ कर चाइल्ड वैलफेयर के समक्ष पेश किया गया। पकड़े गए सभी बच्चों की काऊंसिलिंग कराई गई तथा जहां कार्य कर रहे हैं उनकी भी काऊंसिलिंग कराई और उन्हें बताया कि हरियाणा सरकार बाल कल्याण के लिए वचनबद्ध है।

बताया कि इसके लिए जिला बाल कलयाण टीम क्राइम हैल्प 1098 तथा महिला हेल्प 181 बच्चों के कल्याण के लिए जिले में कार्यरत है। उन्होंने कताया कि टीम बाल मजदूरी करने वाले बच्चों को पकड़ कर बच्चों के कल्याण के लिए जिले में 3 चाइल्ड होम कार्यरत हैं जिनके अभिथावकों से सम्पर्क नहीं हो पाता है ऐसे बच्चों को ऐसे चाइल्ड होम में प्रवेश कराया जाता है। जिससे ऐसे बच्चे पढ़ लिख कर अपना जीवन यापन कर सके। अभी तक 150 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिनमें 7 को जॉब दिलाया गया है।  क्राइम ब्रांच एएचटीयू टीम से विजय कुमार, विनोद कुमार ने बताया कि 100 बच्चों को सीडब्ल्यूसी नान में पेश किया जा चुका है अभी पकड़े गए 14 बच्चों को भी टीम ने नकद भुगतान करा चेतावनी के साथ छोड़ दिया।

Isha