रेलवे वेंडर की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, शादी की पार्टी हुआ खूनखराबा

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 02:29 PM (IST)

रेवाड़ी(महेन्द्र भारती): हरियाणा के रेवाड़ी जिले में रेलवे वेंडर की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी की पहचान बोलनी निवासी देवेंद्र उर्फ भूरिया के रूप में हुई है। हैरानी की बात यह है कि भूरिया की शादी महज़ डेढ़ महीने पहले हुई थी और उसी की पार्टी के दौरान यह पूरी वारदात अंजाम दी गई। कसौला थाना पुलिस ने मृतक के ताऊ रामकिशन की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। मामला 27 अगस्त का है।

 रेवाड़ी के बोलनी गांव निवासी योगेश अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर बैठा हुआ था। तभी तीन युवक वहां आए और उन्होंने तेजधार हथियार से योगेश के चेहरे और सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोटों से वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही योगेश का ताऊ मौके पर पहुंचा और उसे अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static