बिजली कट के विरोध में सड़क जाम करने वालों पर पुलिस का एक्शन, 30 के खिलाफ मामला दर्ज

6/10/2022 11:09:19 PM

अंबाला(अमन): बिजली नहीं आने से गुस्साए लोगों द्वारा देर रात दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे जाम कर दिया गया था। इस पर कार्रवाई करते हुए अंबाला पुलिस द्वारा 30 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दरअसल कल देर रात आंधी के कारण बिजली सप्लाई बाधित हो गई थी। जिसके चलते रात डेढ़ बजे तक सप्लाई चालू ना होने से लोगों ने सड़क को दोनो तरफ से बंद कर दिया। जिससे जाम की स्थिति बन गई। पुलिस अधिकारी का कहना है कि लोगों की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है।

भीषण गर्मी के कारण बिजली के कटों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कल रात अंबाला में बिजली कटों से गुस्साए लोगों ने दिल्ली अमृतसर हाईवे पर जाम लगा दिया। यह मामला रात तकरीबन 1:30 बजे का है, जिसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर सड़क से हटाकर जाम खुलवाया। वहीं अब इस मामले में अंबाला पुलिस ने आज कारवाई करते हुए अपने कर्मचारी की शिकायत पर 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ज्यादा जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि लाइट ना आने से लोगों द्वारा जाम लगाने का मामला सामने आया था जिसके तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Vivek Rai