पुलिस की मनमानी, वाहन चेकिंग के दौरान चालक को जड़ा थप्पड़

4/3/2019 10:27:42 AM

हिसार (विनोद सैनी): सेवा, सुरक्षा और सहयोग के दावों का दम भरने वाली हरियाणा पुलिस अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रही है। ऐसा ही एक मामला हिसार से दिखने का मिला है जहां पुलिस वाहन चैकिंग के लिए एक बाइक सवार का रूकवाती है। जब वह बाइक सवार कागजात चैक के समय पुलिसकर्मी के बात करने लगता है तो तभी दूसरी तरफ से आ रहे एक अन्य पुलिसकर्मी ने युवक को लगातार थप्पड़ जड़ दिए।

घटना शहर के वाल्मीकि चौक की बताई जा रही है और धीरे-धीरे यह सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रही है। जब इस घटना के बारे में एचटीएम थाना के नंबर पर संपर्क किया गया तो जानकारी मिली कि यह मामला उनके ही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है और इस टीम का नेतृत्व एएसआई चांदीराम कर रहे थे। लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरेआम भरे बाजार में पुलिसकर्मियों द्वारा किसी बेकसूर युवक को पीट दिया जाता है और सरकार व पुलिस के आला अधिकारी आंखें मूंदे बैठे रहते हैं। इस घटना के बाद शहर भर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

kamal