अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा, कैमरों की निगरानी में पूरा शहर

6/8/2018 6:55:09 PM

करनाल(विकास मेहला): सीएम सिटी करनाल में बढ़ रहे चेन स्नेचिंग के मामले पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं, चोर अाए दिन महिलाओं के गले से छीनते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं। इन वारदातों पर नकेल कसने के लिए हरियाणा पुलिस पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। एसपी सुरेन्द्र सिह भोरिया ने 8 पुलिस कर्मियों की स्पेशल टीम गठित की है जो शहरों और भीड़ भाड़ वाले एरिया में पैनी नजर रखेगी।

जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस कमर कर चुकी है। सारे शहर में पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से नजर रखेगी। अगर चेन सने्चरों को पकड़वाने के लिए कोई मदद करता है तो सरकार की तरफ से उसे एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। वहीं पुलिस की टीम अधिकारियों को पकड़ने ेक लिए अच्छे से काम करेगी।   


 

Deepak Paul