ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 125 वाहनों के काटे चालान

10/6/2017 5:51:46 PM

गोहाना (सुनिल जिंदल): ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गोहाना सिटी पुलिस ने गोहाना में शहर के फव्वारा चौंक, मेन चोक व पुराना बस स्टेंड पर गाड़ियों पर काली फिल्म, बिना हेलमेंट के बाईक चालकों व बाईक पर ट्रिपल राइडिंग के अलावा रोंग साइड पर गाड़ी खड़ी करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे। इतना ही नहीं पुलिस ने इस दौरान 20 के करीब बाइकों व गाड़ियों को भी इम्पाउंड किया।

गोहाना सिटी थाना के एसएचओ कुलदीप देसवाल ने बताया कि त्यौहारों को देखते हुए अौर शहर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने वाहन चालकों के चालान काटे हैं। पुलिस द्वारा अभी तक 125 से ज्यादा वाहन चालकों के चालान काटे जा चुके हैं और रोग साइड व सड़क के बीच में खड़ी करने वालों के वाहन चालकों के फोटो उतार कर चालान काट कर उनके घर भेजे जा रहे हैं।