आपरेशन मुस्कान: पुलिस ने 97 गुमशुदा बच्चों व वयस्कों की तलाश करके परिजनों से मिलवाया

12/3/2023 12:17:03 PM

पानीपत:  पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य अपराध ब्यूरो ओपी सिंह के निर्देशन में  जिला पानीपत सहित पूरे प्रदेश में गुमशुदा बच्चों व वयस्कों की तलाश करने व उनको उनके परिजनों से मिलवाने हेतु एक स्पेशल अभियान “आपरेशन मुस्कान ” चलाया गया था। 

पुलिस अधीक्षक पानीपत अजीत सिंह शेखावत के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए पानीपत पुलिस द्वारा भी अभियान को सफल बनाने के लिए अभियान के दौरान पूरे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लापता हुए 28 बच्चों व 69 वयस्क महिला व पुरूषों की तलाश करके उनके परिजनों के हवाले किया गया है। इसके साथ ही बाल मजदूरी कर रहे 25 बच्चों को रेस्क्यू कर परिजनों व बच्चों की बाल कल्याण समिति के समुख काउंसलिंग करवाई। 

इस अभियान के दौरान पानीपत पुलिस द्वारा लापता हुए बच्चों को तलाश करके बाल कल्याण समिति के सम्मुख पेश करके काउंसलिंग करवाई गई और उनके परिजनों के हवाले किया गया। साथ ही गुमशुदा वयस्कों को खोजकर उनके ब्यान अंकित कराए गए और उनको भी उनके परिजनों को सौंपा गया।

Content Writer

Isha