पुलिस ने रोहतक में बनाए मित्र कक्ष, जनता को मिलेगा पूरा सहयोग

3/29/2022 6:30:51 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज) रोहतक में आमजन की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने मित्र कक्ष बनाने का फैसला लिया था। मित्र कक्ष को लेकर रोहतक रेंज के आईजी ममता सिंह और पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने 3 मित्र कक्ष का उद्घाटन किया। जिसमें शिवाजी कॉलोनी थाना, आईएमटी थाना और सापला थाना शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक का मानना है कि मित्र कक्ष से आमजन की बहुत सारी समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है।

पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि रोहतक जिले में पहले 7 थानों में मित्र कक्ष बनाए गए थे, लेकिन आज तीन थानों के मित्र कक्ष का उद्घाटन किया गया है, जिसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि इन थानों में जनता की लगभग 16 -17 समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।

उदय सिंह ने बताया कि मित्र कक्ष में रजिस्ट्रेशन, वेरीफिकेशन और आरटीआई से जुड़ा हुआ काम भी यहीं पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मित्र कक्ष आमजन के लिए मित्र साबित होंगे और उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा ताकि जनता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए।

Content Writer

Isha