झूठी निकली एक करोड़ की लूट, पुलिस ने आठ घंटे में सुलझाई गुत्थी

9/2/2019 4:27:32 PM

जींद (जसमेर मलिक): हरियाणा के जिला जींद में गोली मार कर एक करोड़ की लूट की वारदात की गुत्थी पुलिस ने 8 घंटे में ही सुलझा लिया। इस मामले में पुलिस ने षडयंत्र रचने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है, साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर शाम पुलिस कंट्रोम रूम में सूचना मिली थी कि जींद बाई पास गांव धड़ौली के नजदीक झज्जर से कार में आ रहे दो युवक अजय व संदीप की गाड़ी को दूसरी कार सवार तीन बदमाशों ने गोली मार कर एक करोड़ रूपये की नकदी लूट ली है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंची।

पुलिस ने शिकायत देने वाले अजय व संदीप से पुलिस ने पूछताछ की। जिससे वह दोनों स्वयं ही संदेह के घेरे में आ गए। पुलिस ने गहनता से पूछा तो उन्होंने बताया कि गांव दनौदा निवासी राममेहर से एक करोड़ व्यापारिक डील थी। उसके लिए अजय ने अपने साथी संदीप के साथ मिलकर जींद के पास पैसे लूटने की झूठी कहानी बना डाली। दोनों युवक झज्जर जिले के रहने वाले हैं।

Shivam