नाकों पर तैनात पुलिस सख्ती से आ रही पेश, लापरवाही बरतने वाले लोगों के काट रही चालान

1/12/2022 10:24:12 AM

रोहतक : शहर में बढ़ते कोरोना केसों के चलते रात में लगाए नाइट कर्फ्यू को लेकर जिले की पुलिस पहले की अपेक्षा अब अधिक चौकस हो गई है। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आता है। चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस हर गाड़ी की चैकिंग कर रही है, परिस्थितियों को भांपते हुए बेहद जरूरी काम से ही निकलने वालें लोगों को पुलिस द्वारा हिदायतें देकर छोड़ा जा रहा है, वहीं लापरवाही बरतने वाले लोगों पर पुलिस ताबड़-तोड़ चालान भी कर रही है। 

हालांकि, ऐसे में आपात स्थिति में निकलने वालों को भी खासी परेशानियां पेश आ ही है। सोमवार बीती रात नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भी जब्त किया था। वहीं, ए.एस.पी. कृष्ण कुमार लोहचब ने नाइट कर्फ्यू को लेकर जिला पुलिस पुरी तरह से चौकस है। कोविड-19 की नियमों की अनदेखी किसी कीमत पर सहन नहीं की जा रही है। रात में हर व्यक्ति से गहनता से पूछताछ की जा रही है, जायजा कारण होने पर ही उन्हें छोड़ा जाता है, अन्यथा चालान किया जाता है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अलग-अलग जगहों को चिन्हित कर नाकाबन्दी की गई। बाजार व रास्तों पर पैदल गश्त के लिए अलग-2 छह टीमों का गठन किया गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana