बिना परमिट के प्राइवेट गाड़ियों को लेकर पुलिस सख्त, कई गाड़ियों को किया इम्पाउंड

1/13/2019 6:09:34 PM

गोहाना (सुनिल जिंदल): गोहाना में ट्रैफिक पुलिस ने शहर में बिना परमिट के प्राइवेट गाड़ियों में सवारी भर कर चलने वालो के खिलाफ सख्ती से पेश आई। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने शहर के फौवारा चौक पर दो दर्जन से भी ज्यादा वाहनों के चालान किए और कई गाड़ियों को इम्पाउंड भी किया।



गोहाना के एएसपी नरेंद्र बजरानिया ने बताया की प्राइवेट गाड़ी चालक बिना किसी परमिट के अपनी गाड़ियों में सावारियां लाने ले जाने का काम करते आ रहे हैं। जिन के पास कोई भी परमिट नहीं होता जिस से सवारियों की जान का जोखिम तो होता ही है। साथ ही वह गाड़ियों में सवारियों को क्षमता से ज्यादा भर कर चलते हैं। जिस से हादसों का खतरा होता है।



लेकिन ये किसी की जान की परवा किये सड़को पर तेज गति से चलते हैं ऐसे गाड़ी चालकों के खिलाफ गोहाना में एक अभियान चलाया गया है। दो दर्जन के ज्यादा गाड़ियों के चालान किए गए है और कई गाड़ियों को इम्पाउंड भी किया गया है ये अभियान लगातार जारी रहेगा।

Deepak Paul