पुराने वाहनों पर पुलिस सख्त, कई गाड़ियों को किया सीज

11/22/2021 3:57:59 PM

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : जीवन रूपी सांसों को जहरीला करने वाला प्रदूषण अब खतरे के स्तर से भी ऊपर चला गया है। इस पर अंकुश लगाने के लिए अब केंद्र व राज्य सरकारें निरंतर प्रयासरत हैं। अब हाईकोर्ट के आदेशों के बाद 10 साल पुरानी डीजल गाड़ी व 15 साल पुरानी पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों को सीज करने के आदेश जारी किया है।

पुरानी गाड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए अब रेवाड़ी पुलिस भी सख्ती से पेश आ रही है। अब तक रेवाड़ी की ट्रैफिक पुलिस ने करीब 100 गाड़ियों को सीज किया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 10 साल पुरानी डीजल की गाड़ी व 15 साल पुरानी पेट्रोल की गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कम संख्या वाले स्थानों पर कराए जा सकता है ताकि पर्यावरण दूषित ना हो सके। पुलिस ने कहा है कि संचार को छोड़कर दूसरे इलाके जहां पर आबादी कम है और वाहन भी कम चलते हैं, उन जगह पर भारतीयों के माध्यम से इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करवा कर उन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है। वरना किसी भी हालत में ऐसी गाड़ियों को एनसीआर क्षेत्र में नहीं चलने दिया जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana