पुलिस ने पटाखे बजाने वाली बुलेट पर कसा शिकंजा, चैकिंग के दौरान 36 हजार का काटा चालान

12/28/2019 11:47:33 AM

सोहना (सतीश) : हरियाणा सरकार भले ही मोटरवहिकल कानून में बदलाव कर ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना की राशि को बढ़ा दी गई है, लेकिन आज भी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करने से बाज नही आ रहे है। ताज़ा मामला सोहना के अम्बेडकर चौक का है जहाँ पर सिटी थाना पुलिस ने एक बुलेट मोटरसाइकिल को ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करने पर 36 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए एम्पाउंड किया है। 



सोहना के अम्बेडकर चौक पर पुलिस नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग कर रही थी, तभी बुलेट पर सवार तीन युवक गुरुग्राम की तरफ से मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट के सवार होकर बुलेट से पटाखे बजाते हुए आ रहे थे जिनको रुकवाने पर देखा कि मोटरसाइकिल की अगली नंबर प्लेट पर गुजर लिखा हुआ था और पिछली नंबर प्लेट पर नंबर ही नहीं लिखे हुए थे।



जिनसे पुलिस ने मोटरसाइकिल से संबंधित दस्तावेज मागें तो युवक कोई दस्तावेज नही दिखा सके। जिसके बाद पुलिस ने मोटरवहिकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल का 36 हजार रुपए का चालान करते हुए बाइक को जब्त कर लिया है।

Isha